,भोपाल। मध्यप्रदेश में लल्लूराम डॉट काम की खबर एक बार फिर असर देखने को मिला है. आईपीएस सुधीर सक्सेना को एमपी का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. वो प्रदेश के 31वें डीजीपी है. डीजीपी विवेक जौहरी की विदाई के दौरान सुधीर सक्सेना पदभार ग्रहण करेंगे. डीजीपी विवेक जौहरी की आज विदाई होगी. विवेक जौहरी की जिप्सी को खींचकर अफसर विदाई देंगे. आज शाम 4 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में विदाई समारोह होगा. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
जानकारी के अनुसार आईपीएस सक्सेना को मध्यप्रदेश का डीजीपी बनाया जाएगा. वो केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से वापस आ गए हैं. सुधीर सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर है. प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी 4 मार्च में रिटायर्ड हो गए हैं. कमलनाथ सरकार ने जौहरी को दो साल का एक्सटेंशन दिया था. एमपी डीजीपी के लिए सुधीर सक्सेना का नाम सबसे आगे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहा था. इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसका असर हुआ है.
बता दें कि आईपीएस सुधीर सक्सेना 2012-14 के बीच सीएम के ओएसडी भी रह चुके हैं. सुधीर सक्सेना मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही वह केंद्र में इंटेलिजेंस के चीफ भी रहे हैं. चार मार्च 2022 को डीजीपी की कुर्सी संभालने के बाद सक्सेना नवंबर 2024 में रिटायर होंगे. इसके साथ ही वह छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम और रायगढ़ जिले में एसपी भी रहे हैं. इसलिए प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है.