कोरबा : नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर फरार आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

कोरबा, 3 मार्च (वेदांत समाचार)। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनांक 28.02.2022 को अपने माता-पिता के साथ थाना कुसमुण्डा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 19.02.2022 को शाम करीबन 05.00 बजे शासकीय स्कूल कुसमुण्डा से वापस अपने घर जा रही थी, कि जैसे ही स्कूल से कुछ ही दुर पहुंची थी उसी समय आरोपी जितेन्द्र हरवंश उर्फ सत्या आया और बोला कि मैं तुमको प्यार करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं और जबरदस्ती बेईज्जती करने की नियत से पकड़कर छेड़छाड़ किया, जब पीड़िता चिल्लाने लगी तो वहां से भाग गया। आरोपी द्वारा पूर्व में भी पीड़िता को स्कूल आते-जाते पीछा करना व मुझसे शादी नहीं करेगी तो फांसी लगाकर मर जाने की बात बोलकर डराता था । रिपोर्ट पर थाना कुसमुंडा में अपराध क्र 77/2022 ,धारा 354 354(घ) भादवि ,12 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थानों पर दबिश दिया गया । आरोपी अपना ठिकाना बदल-बदल कर लुक छिपकर रह रहा था जो दिनांक 03.03.2022 को सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी बलौदा मार्ग की ओर भाग रहा कि सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, थाना प्रभारी कुसमुण्डा, स.उ.नि. चन्द्रशेखर वैष्णव, म.प्र. आर. जलवेश कंवर, आरक्षक श्याम गबेल तथा संजय चन्द्रा की महत्पूर्ण भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी :-

जितेन्द्र हरवंश उर्फ सत्या पिता राम कुमार हरवंश उम्र 21वर्ष, साकिन कुरमा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.)

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]