राजस्थान के उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां अवैध संबंधों का शक होने पर एक पति ने अपनी पत्नी और एक युवक की घर के आंगन में रस्सी से बांधकर बुरी तरह पिटाई की. पति ने इस दौरान दोनों को बुरी तरह पीटा (husband beaten wife) और कई घिनौनी हरकतें भी की. गांव के सरपंच की सूचना पर पहाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद युवक और महिला (woman and man video) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच जीवन प्रकाश डोडियार ने बताया कि 30 वर्षीय पीड़िता युवक मणिलाल मालीफला गांव के सरपंच यहां ट्रैक्टर चलाने का काम करता है, काम करने के दौरान पानी पीने कन्हैयालाल डामोर के घर जाने के दौरान उसके साथ मारपीट की गई, वहीं युवक के साथ कन्हैयालाल डामोर ने अपनी पत्नी को भी पीटा
कन्हैयालाल ने अपनी पत्नी और युवक को घर के बरामदे में लकड़ी के खंभे से रस्सी से बांध दिया और अपने भाई धुला के साथ मिलकर लाठी से खूब पिटाई की. पुलिस के आने के बाद खून से लथपथ हालत में मणिलाल को अस्पताल ले जाया गया.
पीटने के बाद युवक का किया मुंडन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक और महिला की बेरहमी से पिटाई करने के बाद भी महिला का पति नहीं रूका. युवक के शरीर से लगातार खून बह रहा था इस दौरान महिला के पति ने युवक का सिर भी मुंडन कर दिया. वहीं कन्हैयालाल ने अपनी पत्नी के भी बाल काट दिए.
घटना के बाद वर्तमान सरपंच रमणलाल भगोरा ने पूरी जानकारी मणिलाल के परिजनों को दी और जिस पर परिजनों के पहाड़ा पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मणिलाल को आरोपियों के कब्जे से छुड़ाया जिसे परिजन अस्पताल लेकर गए जहां से उसे गंभीर हालत में गुजरात रैफर कर दिया गया.
आरोपी पति हुआ गिरफ्तार
घटना के बाद घायल युवक के पिता जीवनप्रकाश ने बताया कि उनके बेटे को लाठी और चाकू से बुरी तरह पीटा गया है. युवक के लाठी से मारने के कारण दो तीन जगह फ्रेक्चर भी आए हैं. वहीं चाकू से आंख के नीचे गहरा घाव हो गया है. बता दें कि इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस घटना पर पहाड़ा थानाधिकारी नागेंद्र सिंह का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घायल महिला के पति कन्हैयालाल को भी गिरफ्तार कर आगे पूछताछ चल रही है.
[metaslider id="347522"]