Vedant Samachar

गवर्नमेंट स्कूल के क्लास रूम से युवक का खून से लथपथ शव बरामद, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुटे

Vedant Samachar
2 Min Read

जमशेदपुर,21 मार्च 2025: जमशेदपुर शहर के उलीडीह ओपी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल के क्लासरूम में शुक्रवार को एक स्थानीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की तहकीकात की जा रही है। जिस युवक का शव बरामद हुआ है, उसकी पहचान ओलीडीह निवासी 24 वर्षीय सौरभ शर्मा उर्फ पवन के रूप में की गई है। मृतक के घरवालों का कहना है कि वह गुरुवार की शाम घर से निकला था। रात नौ बजे तक उससे मोबाइल पर बातचीत हुई। इसके बाद उसका मोबाइल बंद आने लगा और उससे संपर्क नहीं हो पाया।

उन्होंने आगे बताया कि रात में वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने परिचितों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसी बीच शुक्रवार को कुंवर सिंह रोड स्थित गवर्नमेंट स्कूल के दूसरे तल पर खून से लथपथ युवक का शव मिला तो पूरे इलाके में खबर तेजी से फैली। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुट गए। इसकी जानकारी मिलने पर सौरभ के परिजन भी मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

बताया जा रहा है कि सौरभ नशे का आदी था। वह बंद स्कूल के भीतर कैसे पहुंचा, यह पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि सौरभ की आखिरी बार रात नौ बजे अपने मौसेरे भाई राजू से वीडियो कॉल पर बात हुई थी। इसी के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। पुलिस ने राजू से सौरभ के बारे में जानकारी ली है। परिजनों ने सौरभ की किसी के साथ दुश्मनी या विवाद होने की बात से इनकार किया है। पुलिस का दावा है कि वारदात को अंजाम देने वालों की शीघ्र पहचान कर ली जाएगी।

Share This Article