Women World Cup: 6 बार के वर्ल्ड चैंपियन का बुरा हाल, 321 का लक्ष्य बना खिलौना, न्यूजीलैंड शान से जीता

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेट टीम (Australia Women Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2022 (2022 Women Cricket World Cup) से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand Women Cricket Team) ने जोर का झटका दिया है. वॉर्म अप मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 321 रनों का एकतरफा अंदाज में पीछा करते हुए नौ विकेट की धांसू जीत दर्ज की. मेजबान टीम की ओर से कप्तान सॉफी डिवाइन ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 117 गेंद में 23 चौकों और चार छक्कों से नाबाद 161 रन पारी खेली. वहीं एमिलिया केर 92 रन बनाकर नाबाद रहीं. उन्होंने अपनी पारी में 75 गेंद का सामना करते हुए 13 चौके जमाए. न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लक्ष्य को 41 गेंद बाकी रहते ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने विकेटों की तलाश में नौ गेंदबाजों को आजमाया लेकिन केवल एक ही कामयाबी मिल सकी और कोई गेंदबाज रनों पर लगाम नहीं लगा पाईं.

पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मेग लेनिंग (87), एलिसा हीली (64) और बेथ मूनी (55) के अर्धशतकों के बाद आखिरी ओवरों में एश्ले गार्डनर के नाबाद 69 रनों की बदौलत 321 रन बनाए. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर ने कमाल का खेल दिखाया. हीली ने अपनी पारी में आठ चौके जमाए तो लेनिंग ने नौ चौके और दो छक्के उड़ाए. वहीं बेथ मूनी ने सात चौके ठोके.

https://twitter.com/ICC/status/1498525527044407308?s=20&t=zcd9uMUvFWE88-ea7okDZA

गार्डनर की तूफानी बैटिंग


छठे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरीं गार्डनर ने रनों की गति को तेज किया. उन्होंने महज 32 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से 60 रन ठोक दिए. मगर उनके जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के निचले बल्लेबाज रन नहीं जुटा पाए. गार्डनर 44वें ओवर में जब आउट हुईं तब ऑस्ट्रेलिया स्कोर छह विकेट पर 291 था. इसके बाद आखिरी चार विकेट केवल 30 रन जुटा सके और 49.3 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई. न्यूजीलैंड की तरफ से हैना रॉव ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.

न्यूजीलैंड की आतिशी बैटिंग


न्यूजीलैंड ने लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से किया. ओपनर सूजी बेट्स (63) और कप्तान सॉफी डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 122 गेंद में 119 रन जोड़े. बेट्स ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए और वह एलाना किंग की गेंद पर आउट हुईं. उनके जाने के बाद न्यूजीलैंड की रन बनाने की रफ्तार तेज हो गई. जोरदार फॉर्म में चल रही एमिलिया केर ने कप्तान के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की धुनाई की.

दोनों ने 137 गेंद में 186 रन ठोक दिए. इस बीच सॉफी डिवाइन ने अपना शतक पूरा किया तो एमिलिया ने अर्धशतक लगाया. इन दोनों को रोक पाने में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज नाकाम रहीं. नतीजा हुआ कि न्यूजीलैंड ने 43वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.