महिलाओं की सुरक्षा और सहज वातावरण देने जिले में महिला थाने का हो निर्माण – सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत


0 शालाओं में बाउंड्रीवाल एवं शौचालय की उत्तम व्यवस्था, सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन और स्वास्थ्य सुविधाओं की आसान उपलब्धता पर सांसद ने दिए निर्देश।


0 जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न।


कोरिया 28 फरवरी (वेदांत समाचार)। 28 फरवरी को आयोजित दिशा समिति की बैठक में महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें सहज वातावरण देने के विषय को उठाते हुए लोकसभा सांसद एवं दिशा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना महंत ने महिला थाना शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी समस्या महिलाओं के साथ साझा करने में ज्यादा सहज होती हैं इसलिए महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को जिले में महिला थाना निर्माण किए जाने के निर्देश दिए।


        सांसद श्रीमती महंत की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के मंथन सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्रीमती महंत ने जिले में किए जा रहे नवाचारों और शासकीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं का समय पर निराकरण करने के लिए आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करें।  बैठक में सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक भरतपुर सोनहत क्षेत्र गुलाब कमरो, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, जनपद प्रतिनिधि, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।  


        सांसद श्रीमती महंत ने बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही में प्रगति की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं। उनके पोषण और बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखना हमारी जिम्मेदारी है। आंगनबाड़ी केंद्रों में उत्तम मध्यान्ह भोजन व्यवस्था हो तथा अतिरिक्त पोषण आहार का समय पर वितरण सुनिश्चित करें।उन्होंने जिले में कुपोषण मुक्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए, शेष गंभीर कुपोषित बच्चों पर भी विशेष फोकस किए जाने हेतु प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां निर्माणाधीन भवनों को जल्द पूरा करें। साथ ही विक्षिप्त भवनों का जीर्णाेद्धार किया जाए। शालाओं में शौचालय एवं बाउंड्रीवाल की अच्छी व्यवस्था हो। बैठक में श्रीमती महंत द्वारा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं  की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं पर सभी का अधिकार है, आमजनों तक समय पर चिकित्सकीय सुविधा पहुँचे, सुनिश्चित करें।


        बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले में प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिनव प्रयासों की जानकारी दी। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, दीन दयाल आजीविका मिशन (की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन- राष्ट्रीय रर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधामंत्री आवास योजना (सभी के लिये मकान-शहरी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना- बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायक कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, डिजिटल इंडिया- पब्लिक इंटरनेट एक्सस प्रोग्राम-प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य सेवा केन्द्र उपलब्ध कराना आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]