मतदाताओं को जागरूक करने आयोजित होगी प्रतियोगिता

रायपुर 28 फ़रवरी (वेदांत समाचार)।  संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित ‘‘माय वोट इज माय फ्युचर-पॉवर ऑफ वन वोट‘‘ शीर्षक पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर युवा मतदाताओं को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने प्राचार्यों के साथ आवश्यक बैठक कर एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विषयक उनके सुझाव आमंत्रित करते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए है। महाविद्यालय स्तर पर समयावधि में क्रियान्वयन किया जाए। इसी तरह भावी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मध्य प्रतियोगिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिला में स्थापित प्रमुख बैंकों और डाकघरों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रतियोगिता में भाग लेने बैंक परिसर एवं एटीएम स्थान पर पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री के प्रदर्शन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। जिले के प्रमुख हाट बाजारों, मॉल, शासकीय कार्यालयों, जिला चिकित्सालयों, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो सभी ग्राम पंचायत भवनों में एवं सार्वजनिक वितरण केन्द्रों (उचित मूल्य की दुकानों) इत्यादि स्थलों पर प्रतियोगिता से संबंधित पोस्टरों का चस्पा किया जाए। इसी तरह बीएलओ एवं अन्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा संधारित विभिन्न व्हाट्सएप्प ग्रुप में प्रचार सामग्री पोस्टर को साझा किया जाए साथ ही एन.एस.एस, एन.वाय.के.एस, एन.सी.सी के सदस्यों को शामिल किया जाए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]