बॉडी बिल्डिंग में नील तथा वेट लिफ्टिंग में उमेश ने राजनांदगांव को किया गौरवान्वित

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कम्पनी के डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में आयोजित अंतरक्षेत्रीय शक्तितोलक एवं शरीर सौष्ठव स्पर्धा में राजनांदगांव क्षेत्र के नील वर्मा एवं उमेश वर्मा ने पदक जीत कर इस अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके इस उपलब्धि पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम ने बधाई एवं शुभकामनांए देकर उनके प्रयासों को सराहनीय बताया।

उल्लेखनीय है कि 23 से 25 फरवरी तक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व में चले इस प्रतियोगिता में शरीर सौष्ठव स्पर्धा 5 फीट 3 इंच (ऊंचाई वर्ग) में नील वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं शक्तितोलक के 93 से 105 किलोग्राम वर्ग समूह में उमेष वर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता के दौरान अखिल भारतीय विद्युत शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता के लिए नील वर्मा का चयन भी किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव कार्यपालन अभियंता यूपी वर्मा, कार्यपालन अभियंता बीरबल कुमार उइके एवं टीम मैनेजर अभय लोनारकर द्वारा विजेता खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]