जांजगीर, 28 फरवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके. बिजौरा ने रविवार को औराईकला राखड़ बांध का जायजा लिया। श्री बिजौरा चार दिवसीय प्रवास पर विद्युत संयंत्रों के निरीक्षण के लिए पहुंचे हुए हैं। ऊर्जाधानी कोरबा से लौटते हुए रविवार को वे अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा पहुंचे।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा में के अतिथि गृह में प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा की आगुवाई करते हुए मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया ने उनका स्वागत किया। श्री बिजौरा के साथ सिविल के मुख्य अभियंता एसएस टिकरिहा भी पहुंचे हुए हैं। मुख्य अभियंता श्री कोसरिया एंव सिविल के अधिकारियों के साथ प्रबंध निदेशक श्री बिजौरा शाम पांच बजे राखड़ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे। राखड़ बांध की स्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए प्रबंध निदेशक ने फ्लाईऐश की खपत बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सिविल के अधीक्षण अभियंता संजय कापसे एवं संजय तिवारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
आनंद मेला में एमडी होंगे शामिल
रविवार की रात आवासीय कॉलोनी बसंतपुर में आकृति महिला मंडल द्वारा आयोजित आनंद मेला में प्रबंध निदेशक श्री एनके बिजौरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्याणी बिजौरा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। आनंद मेला का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्याणी बिजौरा के हाथों किया जाएगा। आनंद मेला में महिला मंडल द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानों का स्टॉल लगाया गया है।
[metaslider id="347522"]