Korba Breaking : SP ने निर्देशन पर देर रात अवैध कोयला स्टाॅक पर दीपका पुलिस की दबिश, 120 टन कोयला जप्त

कोरबा, 28 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में अवैध कारोबार के खिलाफ कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने सभी थानों और चौकियों में पदस्थ अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दे रखे है। इसी क्रम में देर रात दीपका पुलिस ने 120 टन अवैध कोयला जप्त किया है। पकड़े गये कोयले की कीमत लाखो में बताई जा रही है, जिसे तस्कर जिले की खदानों से चोरी कर दूसरे राज्यों में खपाया करते थे।

जानकारी के अनुसार देर रात करीब 20:00 बजे दीपका पुलिस ने ग्राम – झाबर के मैदान मे करीब 120 टन अवैध कोयला को पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। जिसमे पुलिस ने धारा – 102 crpc के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। जप्त कोयले की कीमत लगभग तीन लाख साठ हजार रुपए बताई जा रही है।