औचक निरीक्षण करने थाने पहुंचे SP ने थानेदार के साथ लगाई प्रधान आरक्षकों की क्लास, जानिए क्यों फूटा था गुस्सा…

बलौदाबाजार,27 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक दीपक झा रविवार को औचक निरीक्षण में कोतवाली पहुंचे. जहां परिसर में फैली गंदगी को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और फटकार लगाते हुए त्वरित सफाई के निर्देश दिए.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक दीपक झा इन दिनों थानों का लगातार निरीक्षण कर वहां के साफ-सफाई व रख-रखाव को देख आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को कोतवाली थाना पहुंचे और निरीक्षण के दौरान परिसर मे फैली गंदगी को देख निरीक्षक सहित वहां पदस्थ प्रधान आरक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित सफाई के निर्देश दिए. साथ ही रक्षित केन्द्र से सूबेदार को भी बुलाकर फटकार लगाई.

औचक निरीक्षण करने थाने पहुंचे SP ने थानेदार के साथ लगाई प्रधान आरक्षकों की क्लास, जानिए क्यों फूटा था गुस्सा…

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा, कि सभी थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी के तहत कोतवाली का भी निरीक्षण किया गया. कुछ गंदगी थी, जिसे सफाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही काफी दिनों से डंप पुरानी गाड़ियों की जांच कर उसके मालिकों को बुलाकर सुपुर्द करने कहा गया है.

औचक निरीक्षण करने थाने पहुंचे SP ने थानेदार के साथ लगाई प्रधान आरक्षकों की क्लास, जानिए क्यों फूटा था गुस्सा…

वहीं कोतवाली की जर्जर भवन की हालात पर कहा कि मैं आज यहां आया हूं नए भवन का प्रपोजल बनाकर शासन के पास भेजा जाएगा. साथ ही ग्रामीण थाने की आवश्यकता पर कहा, कि यह शासन स्तर का मामला है. पुलिस सहायता केंद्र खोलकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर किया जाएगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]