रायपुर, 27 फरवरी। नशे के काले कारोबार में रायपुर पुलिस को एक और बडी सफलता मिली है। पिछले दिनो नशे के सौदागर तापस परिडा और समीर कुमार बरड़ से पुलिस रिमांड के दौरान हुई पुछताछ में कई अहम क्लू मिले थे जिसके आधार पर पुलिस की कई टीमें अलग-अलग राज्य के लिए रवाना हुई थी जहां एक टीम ने उडीसा के जग्गनाथपुरी से अर्णव मजुमदार को गिरफ्तार किया है व उसे रायपुर लेकर पहुँची है।
मिली जानकारी के मुताबिक कलकत्ता निवासी अर्णव के बारे में बताया जा रहा है कि वह नशे के सप्लायर और प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियो के बीच की अहम कडी है जो इन फैक्ट्रियो से माल लेकर नशे के सप्लायरो तापस और समीर को दिलवाता था उसके एवज में मोटी रकम लेता था। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने अर्णव से फोन पर टेबलेट और इंजेक्शन लेने के लिए कारोबारी बनकर बात करी थी और उसने टीम को कलकत्ता बुलवाया था जब टीम ने कलकत्ता पहुंचकर कॉल किया तो उसने उड़ीसा के जग्गनाथपुरी में होने की बात कहकर टीम को उडीसा बुलवाया और माल वही से देने की बात कही।
उडीसा पहुंचने के बाद टीम ने अर्णव से मुलाकात की और उसे धरदबोचा। फिलहाल अर्णव को रायपुर लाकर पुलिस पुछताछ कर रही है और उससे भी प्रराभिंक पुछताछ में पुलिस को कई और नाम सामने आये है जिसके बाद आने वाले दिनो में नशे के काले कारोबार से जुडे कई और बडे सौदागरो की गिरफ्तारी हो सकती है। फिलहाल पुलिस नशे के इस काले कारोबार से जुडे 10 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है जिससे नशे के काले कारोबार पर कुछ हद तक अंकुश लग सकता है।
[metaslider id="347522"]