शिक्षण समिति द्वारा संचालित कोरबा कंप्यूटर महाविद्यालय के 22 वें वाषिर्क खेल महोत्सव का समापन केसीसी कैंपस में हुआ। खेल महोत्सव में आउटडोर गेम्स एवं इनडोर गेम्स कैरम, क्रिकेट, बालीबााल, मेंहदी, दुल्हा-दुल्हन सजाओ, रंगोली, हेयर स्टाइल, पूजा थाली, केक मेकिंग, व्यंजन व आनंद मेला का आयोजन किया गया।
सभी खिलाडियों ने अपना अच्छा प्रदशर्न किया छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कायर्क्रम को और भी रोचक बनाया। दुल्हा-दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में अखिलेश, प्रकाश, गौरव, आदित्य, देवांग, राजकुमार, अतुल, अमन, शुभम गजेंद्र तथा शिवांगी, पायल, निकिता, आरती, वैशाली, सोनिया, प्रेमकुमारी, दुर्गा, भारती, श्रद्धा, पूजा व ईवा विभिन्ना संस्कृति के दुल्हा-दुल्हन के वेशभूषा में सुसज्जित हुए। इस प्रतियोगिता में दुल्हा-दुल्हन बने प्रतिभागियों का रैंप वाक हुआ। निणार्यकों द्वारा प्रतिभागियों से प्रश्न- उत्तर किए गए। विभिन्ना संस्कृति के वेशभूषा से सजित छात्र-छात्राओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय चयन करना कठिन हो गया। सब एक से बढ़कर एक थे पेंटिंग में छात्राओं ने साइबर क्राइम, पयार्वरण प्रदूषण, हेल्थ इज वेल्थ जैसे समस्याओं को रंगों में बिखेर कर प्रस्तुत किया। कायर्क्रम के निणार्यक अदिति अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल, सुप्रिया अग्रवाल व रितु बुधिया रहीं। विभिन्ना संस्कृति की वेशभूषा में सजीत दुल्हा-दुल्हन आकषर्ण का केंद्र रहे। समापन पर मुख्य केंद्र डिश मेकिंग व आनंद मेला था। इस अवसर पर केसीसी के कोषाध्यक्ष रंजना अग्रवाल उपस्थित थीं। डायरेक्टर राजेश अग्रवाल ने व्यंजन चखकर उनकी रेसिपी के बारे में जानकारी ली। कायर्क्रम के निणार्यक परवेश चावला, मीना बुधिया, नेहा अग्रवाल एवं प्रिया चंद्रा रहीं। क्रीड़ा प्रभारी प्रकाश नारायण सोनी व त्रिभुवन विश्वकर्मा के साथ महाविद्यालय के शिक्षक भानु प्रताप अनंत, कपीश कबीर, बालीदास महंत, लता साव, मुस्कान अग्रवाल, पुष्पा भारती, नेहा विश्वकर्मा, शहजादी सिद्दिकी व रंगोली दुबे उपस्थित रहे।