कोरबा : अवैध रेत परिवहन करने वाले 02 ट्रेक्टर वाहनों पर की गई कार्यवाही

कोरबा, 26 फरवरी (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो आज दिनांक 26.02.2022 को दौरान पेट्रोलिंग के सूचना मिला कि सुराकछार नदी से दो ट्रेक्टर में रेती का अवैध परिवहन कर रहे है, कि सूचना पर हमराह स्टाफ के मौके पर पहुंचने पर 02 रेती लोड़ ट्रेक्टर लावारिश हालत में खड़ा मिला । जिसे गवाहो के समक्ष धारा- 102 सीआरपीसी के तहत विधिवत जप्ती कार्यवाही कर थाना कुसमुण्डा लाया गया। जप्तशुदा ट्रैक्टरों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विधिवत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा, आरक्षक संजय तिवारी, महेन्द्र चन्द्रा की भूमिका रही है।

जप्तशुदा ट्रेक्टर वाहन निम्नानुसार है

01. CG12BD-7302

02.CG12AQ-3741

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]