तलाक का केस वापस लेने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा फौजी पति

जबलपुर, 26 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कोर्ट में विचाराधीन तलाक का केस वापस न लेने पर एक फौजी अपनी पत्नी की अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। धमकी के मद्देनजर उसने पत्नी के मोबाइल पर उसकी अश्लील फोटो भेजी थी। महिला की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने महू इंदौर में पदस्थ फौजी के खिलाफ धारा 67 ए आइटी एक्ट व 509 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है।

आधारताल पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय महिला का विवाह वर्ष 2017 में हुआ था। दोनों ने महू इंदौर के एक धर्मस्थल में विवाह किया था। दोनों का तीन साल का बेटा है। विवाह के कुछ साल बाद महिला का उसके पति के साथ छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा। जिसके चलते वर्ष 2019 में महिला ने कोर्ट में तलाक का केस लगाया और पति से अलग रहने लगी। तलाक का केस कोर्ट में विचाराधीन है। महिला ने अपने घर वालों की मर्जी के बगैर प्रेम विवाह किया था। अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विवाह के बाद बनाई थी अश्लील वीडियो व फोटो : पुलिस ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व महिला के मोबाइल पर पति ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो भेजी थी। यह हरकत करने से पूर्व पति ने उससे तलाक का केस वापस लेने की धमकी दी थी। महिला ने केस वापस लेने से मना कर दिया था। जिससे नाराज पति ने धमकाया कि अश्लील फोटो व वीडियो वह इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। महिला ने किसी भी कीमत पर तलाक का प्रकरण वापस लेने से इनकार कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि विवाद उपरांत पति ने उसकी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली थी। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल कर रहा है।

स्क्रीनशाट लेकर थाने पहुंची : मोबाइल पर भेजे गए आपत्तिजनक फोटो व वीडियो के स्क्रीनशाट लेकर अधारताल थाना पहुंची। उसने कहा कि पति की हरकतों के कारण वह मानसिक रूप से परेशान हो गई है। थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि महिला का कहना है कि पति फोन कर अभद्रता करता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]