नई दिल्ली20 फ़रवरी 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को बुधवार को नसीहत दी कि वे अनुकूलता और समृद्धि के वातावरण में मर्यादा और सतर्कता पर जोर देते हुए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि हमारी दशा बदले, पर दिशा नहीं। डाॅ. भागवत ने राजधानी के झंडेवालान में पुनर्निर्मित ‘केशव कुंज’ के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए।