गुड जॉब: पुलिस ने सायबर सेल की मदद से लोगों को वापस दिलवाए ठगी के रुपये

बालाघाट। ज्यों ज्यों डिजिटल बैंकिंग का काम बढ़ता जा रहा है त्यों त्यों ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं  आये दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं जब फोन पे, पेटीएम, अन्य डिजिटल वॉलेट तथा फर्जी एप के माध्यम से ठग शातिराना तरीके से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लेते हैं।

ऐसे ही कुछ मामलों में ठगे गये रकम कोतवाली पुलिस ने सायबर सेल के माध्यम से लोगों को वापस दिलवाई हैं। सीएसपी अपूर्व भलावी ने बताया कि पिछले एक साल में उनके पास सात मामले आये थे। जिसकी रकम 5 लाख 61 हजार रुपए थी। इसमें से हमने 3 लाख 61 हजार रुपए लोगों को वापस दिलवाए हैं।

सीएसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान फोन कॉल से बहला फुसलाकर या इनाम का लालच देकर व्यक्तिगत अथवा बैंकिंग जानकारी मांगी जाती है तो सावधान हो जाएं। ऐसे नम्बरों की जानकारी सायबर सेल या पुलिस को दें। ठगी के ऐसे लोग भी आते हैं जो पढ़े लिखे, समझदार होने के बावजूद ठगों के झांसे में आ जाते हैं । इन्हीं में से एक पीड़ित लक्ष्मण खूबचंदानी ने आपबीती सुनाते हुए रुपये वापस दिलवाने के लिए पुलिस तथा सायबर सेल को धन्यवाद दिया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]