खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

अकलतरा। विधायक सौरभ सिंह के द्वारा कलेक्टर को पत्र लिखकर रबी फसल के लिए क्षेत्र के किसानों के लिए शासकीय कीमत पर खाद उपलब्ध कराने के लिए की मांग की गई। विधायक सौरभ सिंह ने बताया कि अकलतरा विधानसभा क्षेत्र में हसदेव बांगो मिनीमाता परियोजना से पानी मिलने के बाद अनेकों किसानों के द्वारा अपने अपने खेतों में रबी फसल के अंतर्गत धान की बुवाई की गई है। सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण क्षेत्र के किसानों को ऊंचे दाम पर खुले बाजार से खाद लेने की मजबूरी के चलते आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विपणन संघ के अधिकारियों से संपर्क करने पर डीओ आर ओ कटवाने के बाद भी खाद की उपलब्धता नहीं होने की बात कहकर खाद नहीं दिया जा रहा है, जबकि 3 दिन पहले अकलतरा रेक साइडिंग में एक रेक खाद सहकारी विपणन संस्थाओं में वितरित करने के लिए आया था उसे अकलतरा पामगढ़ एवं नवागढ़ विकासखंड में वितरण न कर के विकास खंड सक्ति , बाराद्वार के लिए भेज दिया गया है, जो यहां के किसानों के साथ अन्याय है। अकलतरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झलमला सेवा सहकारी समिति , पकरिया झूलन, ग्राम बरपाली, बरबसपुर , मौहाडीह सहकारी समिति हरदी एवं सेवा सहकारी समिति पोड़ी दलहा एवं कोटगढ़ के अंतर्गत किसानों के द्वारा लगातार खाद की मांग की जा रही है। कलेक्टर को पत्र लिखकर सेवा सहकारी समिति के माध्यम से उचित मूल्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग तक की गई है। सोमवार तक खाद उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में अकलतरा राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित विपणन संघ के गोदाम में किसानों के साथ विरोध एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा।