वन्य प्राणी के हमले से जनहानि, भानुप्रताप भैया को 6 लाख रुपए की सहायता…कलेक्टर की संवेदनशील त्वरित कार्रवाई

जांजगीर चांपा,25 फरवरी,(वेदांत समाचार)। सक्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत जिले की डभरा तहसील के ग्राम बछौद की बरसाईत बाई की वन्य प्राणी के हमले से मृत्यु हो जाने के कारण कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अनुशंसा पर राज्य शासन द्वारा उनके पति भानुप्रताप भैया को 6 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि प्रदान की गई है।


वन परिक्षेत्र सक्ती अन्तर्गत् भानुप्रताप भैया, ग्राम- बछौद, तहसील- डभरा द्वारा 30 अप्रैल, 2020 को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बरसाईत बाई की मृत्यु वन्यप्राणी के हमले से होने की सूचना जिला कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को 25 अक्टूबर,2021 दी गई। कलेक्ट्रेट से प्राप्त आवेदन पर त्वरीत कार्यवाही करते हुए जनहानि क्षतिपूर्ति सहायता प्रदाय किये जाने हेतु मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) बिलासपुर के मार्गदर्शन में घटना से संबंधित पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डभरा और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को लेख किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) डभरा, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डभरा एवं डॉ.शालिनी कुर्रे, चिकित्सा अधिकारी सी.एस.सी. डभरा के द्वारा शव परीक्षण रिपोर्ट में वन्यप्राणी के हमले से मृत्यु संबंधी पुष्टि का प्रतिवेदन 21 फरवरी,2022 को प्राप्त होते त्वरित कार्यवाही करते हुए छ.ग. शासन वन विभाग 29 जून 2019 के प्रावधान अनुसार मृतिका बरसाईत बाई भैया के पति / आवेदक भानुप्रताप भैया, पिता बूंदराम भैया को जनहानि क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि छः लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की गई ।