यूक्रेन में जंग के बीच स्विच ऑफ हो गया बंकर में छिपी बेटी का फोन, परेशान मां ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच जारी जंग के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी की एक बेटी वहां फंसी हुई है. कटनी के गर्ल्स कॉलेज में प्रोफेसर, लैब टेक्नीशियन हेमलता सिंह की बेटी सुनिधि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. तनाव के बीच सुनिधि अब तक अपने घर वापस नहीं लौट सकी है. छात्रा (Student Stuck In Ukraine) की मां ने सरकार से जल्द से जल्द उनकी बेटी को सुरक्षित देश वापस लाने की गुहार लगाई है. हेमलता सिंह ने बताया कि उनकी बेटी सुनिधि सिंह यूक्रेन में टर्नोपिल नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है.

प्रोफेसर होमलता ने बताया कि आज सुबह उनका बेटी से ऑडियो कॉल पर संपर्क हुआ था, उसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ है. सुनिधि की मां ने बताया कि यूक्रेन में फंसे बच्चे बहुत घबराए हुए हैं. उन्होंने कहा कि गुरुवार रात सायरन बजने के बाद बच्चों को बंकर में छिपना पड़ा था. मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) सुनिधि की मां ने सरकार से अपनी बेटी को सुरक्षित घर लाने की गुहार लगाई है.

बेटी से संपर्क न होने से परेशान परिवार

आज सुबह के बाद बेटी से संपर्क नहीं हो पाने से पूरा परिवार काफी घबराया हुआ है. परेशान मां का कहना है कि जंग के बीच बच्चे खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. उन्हें बंकरों में छिपने के लिए मजबूर होना पड़ा है. प्रोफेसर से सरकार से गुहार लगाई है कि MBBS कर रही उनकी बेटी को सरक्षित वापस लाया जाए. परिवार अपने बच्चों के सुरक्षित घर लाने के लिए काफी परेशान हैं. वहीं उनकी परेशानियों का फायदा उठाने वाले भी कम नहीं हैं.

बेटी को यूक्रेन से लाने के नाम पर ठगी

विदिशा जिले के एक व्यक्ति ने पीएमओ से होने का दावा कर मेडिकल छात्रा को यूक्रेन से वापस लाने के नाम पर परिवार से 42 हजार रुपए की ठगी कर ली. परेशान महिला ने यूक्रेन में फंसी बेटी की मदद के लिए मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर फोन किया, तो उसे कथित तौर पर यूक्रेन के पुलिस थाने से संपर्क करने के लिए कहा गया. परेशान महिला वैशाली विल्सन ने गुरुवार शाम को कोतवाली थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है.