रायपुर 24 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। राजेंद्र नगर इलाके में पैसे को लेकर उपजे पर बीएसयूूपी कालोनी अमलीडीह में बुधवार की रात एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल किशन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक के हाथ और पसली में गंभीर में चोट आई है।
पुलिस ने आरोपित राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कालोनी में पुराने लेदनेदन को लेकर राहुल और किशन में विवाद हुआ। आरोपित राहुल किशन को देखते ही पुराने मामले की वजह से गाली गलौज शुरू कर दी। किशन के मना करने पर आरोपित ने अपने पास रखे चाकू से हमला कर दिया। घायल किशन का इलाज आंबेडकर अस्पताल मेें जारी है।
प्लांट से लोहे के प्लेट चोरी
रायपुर खमतराई थाने इलाके के प्लांट से अज्ञात चोर लोहे की प्लेट चोरी कर ले गए। अज्ञात चोरों ने प्लांट के पीछे की दीवाल में होकर वारदात को अंजाम दिया। चोर 2.5 टन लोहे की प्लेट चोरी कर ले गए। विजय ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में चोरी हुई। यहां टावर बनाने का प्लांट है। प्लांट में फ्रेबिकेशन का काम चल रहा है। 21 फरवरी की रात करीब आठ बजे वर्कर प्लांट बंद कर चले गए। सुरक्षा गार्ड बलराम धुरधंर और लक्ष्मीनारायण भोई प्लांट का गेट बंद कर सुरक्षा में लगे थे।
घटना की रात पीछे के रास्ते से आए अज्ञात चोरों ने प्लांट की दीवाल में होलकर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद वह 100-120 पीस लोहे का एमएस वजनी 2.5 टन लोहे का प्लेट चोरी कर ले गया है। खमतराई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चांज शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसके आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है।
धारदार चाकू के साथ आरोपित गिरफ्तार
थाना अभनपुर पुलिस ने क्षेत्रांतर्गत बस स्टैंड पास अवैध रूप से चाकू लेकर घुमते आरोपित ललित मारकण्डेय उर्फ छोटे बौना (25) निवासी ग्राम भटगांव थाना अभनपुर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया।
[metaslider id="347522"]