रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine-Crisis) पर धाबा बोल दिया है. इस बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने यूरोपीय संघ के अपने समकक्ष जोसेप बोरेल फॉन्टेल्स (Josep Borrell Fontelles) से फोन पर बातचीत की है. इस दौरान यूक्रेन में गंभीर स्थिति को लेकर चर्चा गई कि कैसे डी-एस्केलेशन प्रयासों में योगदान दे सकता है. इससे पहले भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉ इगोर पोलिखा ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी. यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने का आग्रह किया है.
यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि भारत इस समय पावरफुल ग्लोबल प्लेयर बन चुका है और उसे इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत और रूस के बीच अच्छे संबंध हैं, ऐसे में हमें यकीन है भारत के प्रधानमंत्री की बात रूसी राष्ट्रपति जरूर सुनेंगे. यूक्रेन के राजदूत ने कहा है कि इस समय यूक्रेन में जिस तरह के हालात बन चुके हैं उसे देखते हुए हम भारत से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हैं. भारत को दूसरे बड़े देशों की तरह ही इस मामले में अपनी भूमिका दिखाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. उनका सभी देश के नेता पूरा सम्मान करते हैं. भारत के रूस के साथ काफी अच्छे संबंध हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि इस मुद्दे पर दुनिया के कितने देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर रहे हैं, लेकिन मैं चाहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति से कहें कि वह अब रुक जाएं
रूस ने यूक्रेन के 11 शहरों को बनाया निशाना
आपको बता दें कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 11 शहरों को निशाना बनाया है. दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे को भारी नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. दावा किया गया है कि दोनों तरफ से हुई हिंसक झड़प में लगभग 40 यूक्रेन के सैनिकों की मौत हुई है. यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड ने कहा है कि रूस के जमीनी सेनाओं ने कई दिशाओं से यूक्रेन में हमला शुरू किया. रूसी टैंक और अन्य भारी उपकरण कई उत्तरी क्षेत्रों के साथ-साथ दक्षिण में क्रीमिया प्रायद्वीप से यूक्रेन में घुस आए. इसके बाद दोनों पक्ष के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई है.
रूस ने अन्य देशों को दी चेतावनी
यूक्रेन पर रूसी की ओर से किए जा रहे हमले का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जा रही है. रूस पर कई प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. उसके बावजूद भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अन्य देशों को चेतावनी दी कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे.
[metaslider id="347522"]