यूक्रेन (Ukraine) में जारी तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार वहां फंसे भारतीय नागरिकों की मदद के लिए आगे आई है. खट्टर सरकार ने राज्य में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है. खट्टर सरकार (Khattar Government) की तरफ से इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया है कि यूक्रेन में फंसे भारतीय हरियाणा सरकार से संपर्क कर देश वापस आने के लिए मदद मांग सकते हैं. लोगों की मदद के लिए विदेशी सहयोग ने हरियाणा (Haryana) में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
खट्टर सरकार (CM Khattar) की तरफ से कहा गया है कि यूक्रेन में मौजूदा अनिश्चितताओं और तनाव को देखते हुए वहां फंसे भारतीय उनसे मदद मांग सकते हैं. सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से अपील की कि वह सुरक्षित देश वापस आने के लिए जारी किए गए नंबर्स पर सरकार से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही महत्तपूर्ण समय है. हरियाणा सरकार विदेश मंत्रालय (MEA) के सहयोग से देश वापस आने के लिए यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हर संभव मदद करेगी.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की ऐसे करेंगे मदद
यूक्रेन में फंसे लोगों से शांत रहने की अपील
खट्टर सरकार ने यूक्रेन में फंसे हरियाणा के लोगों से शांत रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि घबराहट और चिंतामुक्त होकर देश वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करें. बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर चुकी है. डॉ. आदर्श स्वाईका, संयुक्त सचिव (यूरेशिया और सीएनवी एंड आई) के मार्गदर्शन में विदेश मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
इन हेल्पलाइन नंबर्स पर मांगें मदद
दिल्ली में स्थापित नियंत्रण कक्ष से इन नंबरों- +91 11 23012113, +11 23014104, +91 11 23017905 और 1800118797 (टोल फ्री नंबर) पर संपर्क किया जा सकता है. साथ ही situationroom@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है. इसी तरह से हरियाणा सरकार ने विदेस सहयोग विभाग के सहयोग से एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय $91 9212314595 पर व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर सकते हैं. साथ ही contactusatfcd@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है.
[metaslider id="347522"]