बड़ा हादसा : गड्ढे में गिरने से 3 बच्चों की मौत
रामगढ: झारखंड के रामगढ के बडकाकाना ओपी क्षेत्र के उरलूंग में गड्ढे में डूब कर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना देर शाम की है. बच्चे घर से खेलने निकले थे, जब देर शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तब घर के पीछे रेलवे द्वारा निर्माण कार्य के दौरान बनाएं गए गड्ढे के पास चप्पल और कपड़े देखकर खोजबीन की गयी तब बच्चो के शव गड्ढे से निकाले गए. बच्चो की उम्र 6, 9 और 10 था. बताया जाता है कि तीनों बच्चे एक ही घर के थे, दो आपस में भाई-बहन, जबकि तीसरा फुफेरी बहन थी. घटना में दो लड़की और एक लड़के की मौत हुई है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.
अश्विनी उरांव के थे दो बच्चे- उरलूंग गांव के अश्विनी उरांव के दो बच्चे एक बेटा सुजल(6)और एक बेटी शैली (10) की मौत गढ़े में डूब कर हुई है. जबकि एक उनकी बहन राय- बचरा (रांची) निवासी की बेटी कृति(9) थी. सुजल वर्ग एक और शैली वर्ग पांच में पैराडाइज पब्लिक स्कूल हेहल में पढ़ते थे.
बच्चों के दादा पूर्व सैनिक धनेश्वर उराव ने बताया कि बच्चे घर से खेलने बोलकर निकले थे जब देर शाम तक में नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई तब रेलवे द्वारा बनाए गए गड्ढे के पास बच्चों के चप्पल कपड़े मिले तब उन्हें आशंका है कि कहीं बच्चे गड्ढे में डूब तो नहीं गए खोजबीन के बाद तीनों बच्चों का शव गड्ढे से बरामद हुआ ग्रामीणों ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मांग की है कि रेलवे ने जितने भी क्षेत्र में गड्ढे किए हैं उन्हें तत्काल भरा जाए.
बताना उचित होगा कि 14 दिन पूर्व बरकाकाना थाना क्षेत्र के हेहल में दो बच्चों की तालाब में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई थी.
[metaslider id="347522"]