युवा सजग रहकर शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं – खजांची कुम्हार  

कोरबा, 23 फरवरी (वेदांत समाचार)। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र को स्वच्छता एंथम के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है इसी कड़ी में  नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त  खजांची कुम्हार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने शरीर के प्रति सजग रहकर  अपने परिवेश व समाज में सजगता तथा स्वच्छता का वातावरण निर्मित कर सकते हैं आप सभी युवाओं के सहयोग से ठोस व गीले कचरे के  प्रबंधन का संदेश  जन जन तक पहुंचाकर हम अपने नगर को 5 स्टार रेटिंग की ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। आप सभी युवाओं को शहर, परिवेश व मन की स्वच्छता के प्रति सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। 

नगर पालिक निगम कोरबा को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं स्वयंसेवी संगठन सतत प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना व एनसीसी के स्वयंसेवकों को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए प्रत्येक मोहल्ले में गीला व सूखे कचरे के प्रबंधन व निस्तारण की बात पहुंचे इस विषय पर अपर आयुक्त महोदय ने प्रेरक तथा नैतिक कहानियों का सहारा लेते हुए युवाओं में चेतना विकसित करने का कार्य किया ताकि युवाओं की ऊर्जा व चैतन्यता समाज के विभिन्न वर्गों के बीच प्रेरक का कार्य करें । 

उन्होंने मार्च 2022 से शुरू होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी देने हेतु  युवाओं का सहयोग मांगा । युवाओं ने स्वच्छता एंथम गाकर स्व्च्छता कार्य मे सहयोग करने हेतु अपनी सहमति दी।

कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर तथा भूगोल विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अपर आयुक्त का स्वागत किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के वानिकी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ.सुनील तिवारी, संगणक विभाग के  अनिल राठौर, आशुतोष शर्मा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी  जी एम उपाध्याय, श्रीमती प्रीति द्विवेदी, एनसीसी अधिकारी श्रीमती अनीता यादव, स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती खुशबू राठौर, रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक जयप्रकाश पटेल स्वीप कैम्पस एम्बेसडर यदुनंदन सिंह, सविता साहू के अलावा रासेयो तथा एनसीसी के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी तथा आभार ज्ञापन प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर  द्वारा किया गया।      
       मन की एकाग्रता व स्वच्छता के लिए बताएं उपाय–
अपर आयुक्त श्री खजांची कुम्हार ने सहायक प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं को सफलता पाने के गुर सिखाते हुए मन की एकाग्रता तथा समय प्रबंधन के बारे में युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि बाहरी वस्तुओं के प्रति अधिक आसक्ति मन को दुखी करता है अतः युवाओं को चाहिए कि वे अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर शत प्रतिशत योगदान देंगे तभी सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने युवाओं से जुड़ कर उनका सतत मार्गदर्शन करने की अपनी इच्छा प्रकट की ।