KORBA : बालगृह से भागे दूसरे बच्चें का एक हफ्ते बाद मिला शव

संतोष सारथी

कोरबा,23 फरवरी (वेदांत समाचार)। बाल गृह कोरबा से भागकर अपने मित्र के साथ कोहड़िया के समीप नहर में नहाने उतरे युवक के नदी में बह जाने के लगभग 1 सप्ताह बाद उसका शव विद्युत उत्पादन कंपनी संयंत्र के सायफन में फंसा हुआ मिल गया है । नहर में नहाते समय एक युवक को शव दिखा था उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुच शव को बाहर निकलने मशक्कत कर रही है ।

19 फरवरी करीब सुबह 7 बजे सिंचाई कॉलोनी दर्री स्थित बालगृह का कक्षा सातवीं में अध्ययनरत 13 वर्षीय बालक महावीर घसिया पिता प्रेमलाल घसिया अन्य बालक विक्की चौहान के साथ सायकल में शिव नगर नहर की ओर चला गया था। नहर में नहाते वक्त बालक महावीर घसिया नहर में डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। बालक के साथ गए साथी के जानकारी देने के बाद नहर में गोताखोरों की टीम ने खोजबीन शुरू की। नहर में पानी छोड़े जाने से जलस्तर अधिक होने पर रेस्क्यू अभियान में गोताखोर की टीम को दिक्कतें आ रही थी। नहर में पानी छोड़े जाना बंद कराकर जलस्तर कम होने पर 5 वें दिन गोताखोरों ने लापता बालक का शव नहर से बरामद किया। कोहडिय़ा स्थित सायफन में शव फंसा मिला, जिसे बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों से पहचान कराने के बाद वैधानिक कार्रवाई पूरी की।