चंबल में फिर सक्रिय हुआ डकैतों का गिरोह, किसान का अपहरण करने की कोशिश, 3 थानों की पुलिस तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चंबल (Chambal) में फिर से डकैती (Dacoit) की आहट देखने को मिल रही है. भिंड जिले में एक डकैत गिरोह सक्रिय हो गया है. इसमें दो महिलाएं और 10-12 पुरुष हैं. इस गैंग का अब तक नाम सामने नहीं आया है. इस गिरोह ने एक किसान (Farmer) का अपहरण करने की कोशिश की है. इस किसान ने इस गिरोह की पुष्टि की है. घटना सामने के बाद अब पुलिस (MP Police) द्वारा लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है लेकिन अब तक गिरोह को लेकर कोई सुराग नहीं मिला है. भिंड जिले में अटेर क्षेत्र के बीहड़ों में ये गैंग सक्रिय हुआ है.

इस गैंग ने रात में शुकलपुरा में एक बुजुर्ग किसान लल्लूराम सिंह के अपहरण का प्रयास किया. लल्लूराम के बेटे शिव सिंह ने बताया कि उसके पिता रोजाना की तरह रविवार को भी रखवाली के लिए खेत पर सोने गए थे. इस दौरान उन्हें दो हथियारबंद लोग मिल जिन्होंने उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा. थोड़ी दूर चलने पर करीब एक दर्जनभर लोग और मिले, जिनमें दो महिलाएं थी. इनके पास हथियार भी थे. बिना किसी पूछताछ या मारपीट के ये लोग उन्हें अपने साथ ले गए. लेकिन किसान चल नहीं पा रहा था. तो ये उसे छोड़कर आगे बढ़ गए. इसके बाद लल्लूराम गांव आए औऱ आपबीती सबको सुनाई.

पुलिस को दी सूचना

इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. टीआई संजय इक्का ने इस बात की पुष्टि की और कहा कि किसान लल्लूराम ने इस बात की जानकारी दी है. उनकी बातों से लग रहा है कि गिरोह की बात सही हो सकती है. इसके लिए लगातार इलाके में सर्चिंग की जा रही है. आज भी सर्चिंग जारी है और ड्रोन कैमरा की भी मदद ली जा रही है.

तीन थानों की पुलिस जांच में जुटी

सर्चिंग में अटेर, सुरपुरा और पावई थाना की पुलिस टीमें बीहड़ों में लगातार घूमकर सर्च कर रहे हैं. अगर गैंग या उसका कोई सदस्य मिल जाता है तो जानकारी पुख्ता हो जाएगा. वहीं मामले में एडिशनल एसपी का भी कहना है कि लोगों को ऐसी किसी भी मूव्मेंट को लेकर जानकारी लगे तो तुरंत सूचित करें. फिलहाल पुलिस बीहड़ों में सर्चिंग कर रही है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]