आप बालों (Hair Care) के झड़ने, बालों के सफेद होने, समय से पहले गंजेपन या बालों से संबंधित समस्याओं से जुझ रहे हैं तो आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों की समस्याओं (Hair Care Tips) से निजात दिलाने में आपकी मदद कर सकता है. इसमें सल्फर होता है. ये बालों के पतलेपन और टूटने को कम करने में मदद करता है. इसमें मजबूत एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण ये रूसी से लड़ता है. ये ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है. प्याज के रस से आप कई तरह के हेयर मास्क (Onion Hair Packs) बना सकते हैं.
प्याज का रस और शहद का हेयर पैक
2 बड़े चम्मच प्याज का रस लें. 1 बड़ा चम्मच ऑर्गेनिक शहद लें. सामग्री को तब तक मिलाएं जब तक आपको एक स्मूद पेस्ट न मिल जाए. इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें. फिर इस मिश्रण को करीब आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से धोएं. इस हेयर पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करें.
प्याज का रस और अरंडी का तेल हेयर पैक
सबसे पहले एक प्याज लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब कटे हुए टुकड़ों को मिक्सर जार में डाल कर पेस्ट बना लें. पेस्ट तैयार होने के बाद एक मलमल का कपड़ा लें और पेस्ट से सारा रस निकाल लें. एक कटोरी में 2-3 बड़े चम्मच प्याज का रस डालें. फिर 2 बड़े चम्मच कैस्टर ऑयल डालें और दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं. इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और धीरे से अपने स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. मिश्रण को एक घंटे के लिए लगा रहने दे. इसे अपने माइल्ड शैम्पू से धो लें और गंध से छुटकारा पाने के लिए अपने बालों को अच्छी तरह कंडीशन करें.
प्याज का रस और अंडे का हेयर पैक
1 बड़ा चम्मच प्याज का रस लें. 1 पूरा अंडा लें. फिर दोनों सामग्रियों को एक कटोरे में डालें और एक स्मूद मिश्रण प्राप्त करने के लिए इन्हें फेंटें. गंध को रोकने के लिए मिश्रण में मेंहदी या लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की 2-3 बूंदें मिलाएं. इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और इसे अपने बालों की लंबाई तक ले जाएं. इसे करीब 40 मिनट तक रहने दें. अपने बालों को ठंडे पानी और माइल्ड शैम्पू से धो लें. ठंडा पानी गंध को नियंत्रित करने में मदद करेगा. इस हेयर पैक का इस्तेमाल सप्ताह में एक या दो बार करें.
[metaslider id="347522"]