ट्रक चालक की लापरवाही में गई चाचा भतीजे की जान

कोरबा22 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। बांगो थाना अंतर्गत ग्राम सलिहाभांठा निवासी शंकर सिंह मरकाम खेती- किसानी का काम करता है। दिनांक 20 फरवरी को सुबह शंकर की पत्नि इतवरिया मरकाम को लेकर भतीजा अजय मरकाम मेहमानी में ग्राम पुटा गया था। उसी दिन रात में घर सलिहाभांठा वापस आ रहे थे। रात करीब 11 बजे मोटर सायकल क्रमांक CG 15 – CK 3736 सुपर स्प्लेंडर में सवार होकर सोम ढाबा पण्डु पारा हाईवे रोड गुरसिंया के पहले पहुंचे थे कि सोम ढाबा के सामने हाईवे रोड में खड़े ट्रक क्रमांक CG 04 JD 0134 से टकरा गए।


ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को रोड में खड़ी किया था जिसमें पीछे से दाहिने साईड में टकराने के कारण एक्सीडेंट होने से गंभीर रूप से चोट लगा और मौके पर मौत हो गई। मोबाईल से सूचना मिलने पर शंकर सिंह मरकाम को घटना की जानकारी हुई। शंकर और हीरासिंह मरकाम घटना स्थल पर पहुंचे जहां मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी तथा ट्रक क्रमांक CG 04 JD 0134 भी वहीं खड़ी थी। आसपास एवं सोम ढाबा वाले से पूछने पर डायल 112 के द्वारा ईलाज के लिये पोड़ी- उपरोड़ा अस्पताल ले जाना बताये। अस्पताल जाने पर पत्नि ईतवरिया व भतीजा अजय मरकाम मरच्युरी में मृत हालत में पड़े थे। दोनों के सिर एवं शरीर में गंभीर चोट थी जिसके कारण मौत हुई। मामले में पाया गया कि ट्रक क्रमांक CG 04 -JD 0134 का चालक अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक सड़क पर खतरनाक ढंग से खड़ी किया था और किसी प्रकार का संकेतक नहीं लगाया था, न ही वाहन का साईड इंडीकेटर जलाया था जिसके कारण मोटर सायकल ट्रक के पीछे जा टकराने से एक्सीडेंट होने के कारण गंभीर चोट आने से मृत्यु हुई। प्रकरण में शंकर की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के विरुद्ध धारा 283, 304 ए भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।