शहर का विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा – विधानसभा अध्यक्ष

0 नगर पालिका जांजगीर-नैला में 7 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास।

जांजगीर-चांपा, 21 फरवरी, (वेदांत समाचार)।विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि नहरिया बाबा और ईश्वर की कृपा से नगर पालिका जांजगीर-नैला के विकास के कार्य लगातार जारी रहेंगे।

  

वे आज नहरिया बाबा मंदिर प्रांगण में 7 करोड़ रुपए की लागत के विभिन्न निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नगर वासियों के कल्याण की कामना करते हुए सभी लोगों की सुख समृद्धि की कामना की। नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास स्वागत भाषण देते हुए प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया।

नहर मार्ग रोशनी से जगमगाया –

डॉ. महंत ने ट्यूबलर पोल का बटन दबाकर उद्घाटन किया। बटन दबाते ही नहरिया बाबा मंदिर मार्ग रोशनी से जगमगा उठा। ट्यूबलर पोल के शुभारंभ हो जाने से इस मार्ग में रात में भी नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

 

डॉ महंत ने किया 7 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास –

 

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अनुशंसा पर 14वें वित्त मद से स्वीकृत हुई राशि लगभग 5 करोड़ से नगर के विभिन्न वार्डों में सी.सी. रोड नाली निर्माण कार्य, श्री सिद्ध नहरिया धाम से नहर पुल तक पोल का विस्तार के साथ कचहरी चौक से लालू स्वीट्स तक और नहर से लेकर पेण्ड्री मोड़ तक ट्यूबलर पोल का विस्तार कार्य का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष के कर कमलों से किया गया। इसकी लागत 1.20 करोड़ रूपये है। नगर के दो वार्डों में प्रस्तावित पौनी पसारी लागत लगभग 1 करोड़ रूपये के कार्याे का भूमि पूजन किया गया।
समारोह संचालन पार्षद श्री विवेक सिसोदिया ने किया।

इस अवसर पर विधायक नारायण प्रसाद चंदेल, छत्तीसगढ़ महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर, नगर पंचायत सारागांव के अध्यक्ष रामकृष्ण सूर्यवंशी, सर्वश्री दिनेश शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, रवि पाण्डेय, रफीक सिद्धकी, संतोष शर्मा, श्रीमती भगवती यादव, श्रीमती सीमा शर्मा, हितेश यादव, व्यास नारायण कश्यप, गुलजार सिंह,मदन लाल अग्रवाल, रमेश पैगवार सहित कार्यकर्ता गढ़ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।