ग्राम तेंदुआ में जनसंपर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का पहला आयोजन, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक ली शासकीय योजनाओं की जानकारी

जिले के 10 साप्ताहिक बाजारों में आज से 06 मार्च तक लगेंगे सूचना शिविर

कोरिया21 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित विकासखंड स्तरीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्टर कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा 21 फरवरी को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पंचायत तेंदुआ में किया गया। शिविर में छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी जनमन, संबल आदि पत्रिकाओं एवं प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को मिल रही है। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार समाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।


इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, आदर्श गौठान, बिजली बिल हाफ योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राम वन गमन पथ, अल्पकालीन कृषि ऋण माफ, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडीएस, कृषि विभाग के विभिन्न जनकल्याकारी योजनाओं से संबंधित छायाचित्र के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है।
विकासखंड स्तरीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन हाट बाजारों में किया जा रहा है। सूचना शिविर 21 फरवरी से शुरू होकर 22 फरवरी को ग्राम पंचायत कंचनपुर, 23 फरवरी को विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत ठग्गांव, 24 फरवरी को ग्राम पंचायत दुबछोला, 25 फरवरी को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम पंचायत बरबसपुर, 01 मार्च को ग्राम पंचायत लाई (अमृतधारा), 28 फरवरी को विकासखण्ड सोनहत के ग्राम लटमा, 03 मार्च को ग्राम पंचायत कटगोड़ी, 04 मार्च को विकासखण्ड जनकपुर के ग्राम पंचायत बहरासी एवं 06 मार्च को ग्राम पंचायत जनकपुर में आयोजित किया जाएगा।