रायगढ़, 20 फरवरी (वेदांत समाचार)। प्रदेश में पुलिस, फायर एवं मेडिकल के लिये आपातकालीन सेवा #डायल 112 विशेषकर गर्भवती महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है । डॉयल 112 में कार्यरत जवान व ईआरवी के चालक मेडिकल इमरजेंसी के इवेंट पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद की जा रही है । आज दिनांक 20.02.2022 के दोपहर कमाण्ड सेन्टर रायपुर (C-4) से पुसौर राइनो को ग्राम सिहा में गर्भवती महिला की मदद के लिये मेडिकल इमरजेंसी का इवेंट प्राप्त हुआ । सूचना प्राप्त होते ही अविलंब पुसौर राइनो में उस समय ड्यूटीरत आरक्षक राजेश बंजारे और ERV वाहन चालक दयासागर खुंटे ग्राम सिहा रवाना हुये।
ग्राम सिहा में कॉलर जोगिंदर साहू बताया कि उसकी पत्नी शशी रेखा साहू को प्रसव का दर्द है, अस्पताल ले जाने में मदद चाहिये जिस पर डायल 112 टीम द्वारा गर्भवती महिला, उसकी मां एवं गांव की मीतानीन को तत्काल डायल 112 वाहन में सुरक्षित बैठाकर अस्पताल रवाना हुए किन्तु रास्ते में ग्राम कोतासुरा के पास महिला का पीड़ा असहनीय होने से जवान द्वारा वाहन खड़ी किया जहां प्रसूता की मां एवं मीतानीन द्वारा ERV वाहन में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया । महिला द्वारा स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया है । डॉयल 112 स्टाफ की सजगता से तत्काल ERV वाहन में प्रसूता एवं नवजात को सीएचसी पुसौर पहुंचाया गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं ।
[metaslider id="347522"]