शिक्षक संतोष कर्ष ने बढ़ाया पाली विखं का मान


कोरबा,पाली 18 फरवरी (वेदांत समाचार)। करोना काल के दौरान राज्य शासन की महती योजना पढ़ाई तुहर द्वार के ऑनलाइन पोर्टल सीजी स्कूल डॉट इन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश स्तर पर 6 शिक्षकों मे कोरबा जिले के पाली विखं के शिक्षक संतोष कर्ष को आज का नायक सम्मान दिया गया है।


शिक्षको के उत्साह वर्धन एवं सम्मान के उद्देश्य आज का नायक कालम शुरू किया गया है। 6 जनवरी से लगातार 14 सप्ताह तक भाषा पठन-पाठन एवं गणित कौशल अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें एक सप्ताह तक एक दक्षता को हासिल करने का लक्ष्य रखा गया ।वीडियो को शिक्षा विभाग के पोर्टल में अपलोड किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ से 6 शिक्षकों को सप्ताह में आज का नायक बनाया जाता है। इसी क्रम में शासकीय प्राथमिक शाला कारी छापर संकुल पोलमी विखं पाली जि कोरबा के शिक्षक संतोष का चयन आज का नायक के लिए हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा गोवर्धन भारद्वाज, पाली beo डी लाल, abeo मनीराम मरकाम नोडल अधिकारी जे पी ओझा, संकुल प्रभारी शिक्षकों प्रधान पाठक तवर एवं शिक्षिका श्रीमती उर्मिला जायसवाल ने शुभकामनाएं दी। आज का नायक बने शिक्षक संतोष दास ने बताया कि इस कार्य के लिए उत्साहवर्धन करने में बीआरसी राम गोपाल जयसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]