स्कूली बच्चों ने आकर्षक रंगोलियां बनाकर बताया पानी का महत्व

0 जल जीवन मिशन के तहत चांपा में रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,

जांजगीर-चांपा,18 फरवरी (वेदांत समाचार)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी के एक एक बूंद का महत्व बताने और आम जनता को पानी की सुरक्षा और संरक्षण के लिए जागरूक बनाने लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


इस क्रम में जिले के चांपा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड कार्यालय परिसर में जल जीवन मिशन जागरूकता अभियान अंतर्गत स्कूली बच्चों के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक चांपा एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरी के नौ विद्यार्थी शामिल हुए। कु रत्ना यादव, कु सरस्वती बरेठ, कु छाया बरेठ, कु रोशनी रात्रे, कु पायल कंसारी, कु काजल कुर्रे, कु दिशा यादव, कु दीपाली केवट व गोकुल सिदार ने रंगों के माध्यम से पानी का महत्व, जल संरक्षण आदि को रेखांकित किया। रंगोली के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुदरी के प्रधान पाठक प्रियव्रत साहू, शिक्षक संतोष कुमार तिवारी, संभागीय लेखाधिकारी पीएचई खंड जांजगीर-चांपा मनोज अग्रवाल, सहायक अभियंता पीएचई उप खंड चांपा जी पी ठाकुर, यूनिसेफ की डिस्ट्रिक्ट एसोसिएट सुश्री मंजरी शर्मा मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर आईईसी शिव नारायण त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर उप यंत्री यशवंत सिंह ठाकुर, महेश वर्मा, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर आईएसए महेश शुक्ला, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर सीडीएटी मथुरा प्रसाद यादव, निखिल तंबोली, आकाश जांगड़े, वैभव शर्मा, संदीप राठौर, श्रीमती शिवा सेमुएल, श्रीमती स्मिता चंदेल, प्रमोद शर्मा, श्रीमती मानविका राठौर सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।