मार्च में मिलेगा महीने का एक साथ दो महीने का चावल

कोरिया 17 फरवरी (वेदांत समाचार)।  जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशनकार्डधारियों के लिए निर्धारित मासिक पात्रतानुसार माह मार्च 2022 के लिये मासिक आबंटन एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सामान्य राशनकार्डधारियों को छोड़कर शेष

समस्त बी.पी.एल. राशनकार्डधारियों को माह मार्च का चावल नियमित एवं आबंटन का वितरण निःशुल्क किया जायेगा एवं माह अप्रैल 2022 के चावल के नियमित आबंटन का वितरण समस्त राशनकार्डधारियों को पात्रता एवं निर्धारित दर के अनुसार किया जाना हैं जिसके लिए माह मार्च दवं अप्रैल 2022 के लिए खाद्यान्न आबंटन अनुसार वितरण का कार् 31 मार्च तक पूर्ण किया जाना है। उन्होंने जिले के सभी राशनकार्डधारियों को माह मार्च एवं अप्रैल के लिए शासन से आबंटित खाद्यान्न का निर्धारित तिथि तक अपने नजदीकी शासकिय उचित मूल्य दुकान से एकमुश्त उठाव करने कहा है।