सिलंबम खेल के बच्चो को पुलिस द्वारा दिया गया सिलंबम किट

एसपी ने मुलाकात के दौरान बच्चो को सिलंबम किट देने का किया था वादा

कोंडागांव, 16 फरवरी (वेदांत समाचार)। जिला पुलिस कोंडागांव द्वारा नवाचारी शिक्षण समूह इंद्रधनुष के साथ मिलकर मडानार विद्यालय में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा के साथ साथ, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सिलंबम खेल मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के आदेश से कोंडागांव पुलिस द्वारा बच्चो को सिलंबम खेल किट प्रदाय किया गया।

इस अवसर पर डीएसपी रूपेश कुमार के द्वारा बच्चो को खेल में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। सिलम्बम खेल प्रशिक्षक शिवचरण साहू के द्वारा बच्चो को प्रशिक्षित कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने, टीम इंद्रधनुष के शिक्षक श्रीमती हीना साहू, हीरा लाल चुरेंद्र, नीरज ठाकुर, रत्तो कोर्राम द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग के सामुदायिक कार्यक्रम में सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान रक्षित निरीक्षक मनीष राजपुत, मडानार विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]