अमिताभ बच्चन को सुरक्षा मुहैया कराने वाले मुंबई पुलिस के सिपाही को किया गया सस्पेंड, कथित तौर पर कमाए थे 1.5 करोड़ रुपए

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को एक्स कैटेगरी की सिक्यूरिटी दी जाती है जिसके तहत उनके चारों तरफ चार लोग तैनात होते हैं. उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहते हुए एक कांस्टेबल को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ये हकीकत है. उस कांस्टेबल (Constable) ने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. इस बाबत उन्हें सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल, जिन्होंने अगस्त 2021 तक अभिनेता अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था, को कथित रूप से अनुचित और सेवा मानदंडों के उल्लंघन के लिए निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे को निलंबित करने के आदेश मंगलवार को जारी किए गए और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. शिंदे इससे पहले मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन और सिक्यूरिटी ब्रांच में तैनात थे. उन्होंने 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड के रूप में काम किया था, जब उन्हें मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बाहर कर दिया था, ये सामने आने के बाद कि उनकी वार्षिक आय 1.5 करोड़ रुपये है. अगस्त 2021 के बाद शिंदे मुंबई के डीबी मार पुलिस स्टेशन में तैनात थे.

जितेंद्र के निलंबन की सही वजह पूछे जाने पर, मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कांस्टेबल ने अपने वरिष्ठों को बताए बिना कम से कम चार बार दुबई और सिंगापुर की यात्रा की थी. उन्होंने कहा कि सेवा नियमों के मुताबिक उन्हें विदेश यात्रा के लिए अपने सीनियर्स से अनुमति लेनी चाहिए थी. अधिकारी ने कहा कि जितेंद्र ने अपनी पत्नी के नाम पर एक सुरक्षा एजेंसी भी खोली है जो बच्चन परिवार को सुरक्षा मुहैया करा रही थी, लेकिन फीस का लेनदेन उनके बैंक खाते में दिखाई देता है न कि उनकी पत्नी के बैंक खातों में.

जांच समिति की गई गठित

उन्होंने कहा कि पहली नजर में देखा जाए तो जितेंद्र ने कुछ संपत्तियां भी खरीदी थीं, जिसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. अधिकारी ने कहा कि शिंदे को निलंबित करने के बाद, मुंबई पुलिस आयुक्त ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिण) दिलीप सावंत की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया. अमिताभ को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है जिसके तहत चार पुलिस कांस्टेबल उन्हें दो पालियों में सुरक्षा प्रदान करते हैं. अब इस मामले में और क्या अपडेट्स आते हैं ये देखने वाली बात होगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]