रूस और यूक्रेन (Ukraine) में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस तनाव के बीच युद्ध की आशंका और भी गहरा रही है. ऐसे हालात में भारत समेत लगभग सभी देशों ने अपने नागरिकों और छात्रों को यूक्रेन से वापस लौटने की एडवाइजरी जारी कर दी है. खबर के मुताबिक वहां पर करीब 20 हजार भारतीय बच्चे (Indian Students) पढ़ रहे हैं. रूस और यूक्रेन में इंदौर के भी 60 स्टूडेंट्स शामिल हैं. छात्रों के परिजन अब भारत सरकार से उनके बच्चों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे है. यूक्रेन में मौजूद इंदौर (Indore) के छात्रों के परिजनों का कहना है कि वहां हालात बहुत खराब है. उनका कहना है कि फिलहाल उनके बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन घर वापसी की चिंता सता रही है.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (War Situation) के हालात बने हुए है. इंदौर के भी कई बच्चे मेडिकल (Medical Students) की पढ़ाई के लिए पिछले कुछ सालों से यूक्रेन में हैं. युद्ध की स्थिति पैदा होने के बाद अब इन छात्रों के परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इंदौर के छात्रों में शामिल प्रणय राव भी तनाव वाले देश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है. प्रणय का कहना है कि फिलहाल स्थिति ठीक है. वह अभी क्लासेस भी अटेंड कर रहे हैं. छात्र का कहना है कि वह लगातार भारतीय दूतावास के संपर्क में है.
सरकार से छात्रों को वापस लाने की गुहार
खबर के मुताबिक इजरायल सरकार ने अपने लोगों को रूस और यूक्रेन से वापस बुलवा लिया है. छात्रों के परिवारों का कहना है कि वहां के हालात को देखते हुए ही वह तय करेंगे कि आगे क्या करना है. देवी अहिल्या कला और वाणिज्य महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ अखिलेश राव के बेटे प्रणय राव पिछले चार सालों से यूक्रेन की टरनोपिल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है. युद्ध के हालात पैदा होने के बाद डॉ अखिलेश और उनकी पत्नी अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है.
रूस-यूक्रेन में फंसे इंदौर के 60 छात्र
डॉ अखिलेश ने सांसद शंकर लालवानी से बेटो को सुरक्षित भारत लाने के लिए संपर्क किया है. उन्होंने सांसद के माध्यम से केंद्र सरकार से बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. अखिलेश राव ने कहा कि यूक्रेन में मौजूद भारतीय छात्र काफी डरे हुए हैं और देश लौटना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कुछ भी जानकारी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि फ्लाइट का किराया भी तीन गुना से ज्यादा हो गया है. 70 हजार रुपए वाला किराया अचानक से 2 लाख से ज्यादा हो गया है. इस संकट की घड़ी में उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
[metaslider id="347522"]