लाल किले पर भगवा झंडा लहराने की बात कर विवादों में आए थे केएस ईश्वरप्पा, अब कर्नाटक के राज्य मंत्री ने दी सफाई

कर्नाटक (Karnataka) के कानून मंत्री जेसी मधु स्वामी ने विधानसभा में मंत्री सिद्धारमैया की मांग का जवाब दिया है. स्वामी के अनुसार, ईश्वरप्पा से मीडिया ने पूछा था कि क्या लाल किले (Red Fort) पर भगवा झंडा फहराया जाएगा. जवाब में उन्होंने कहा ‘शायद एक दिन’. जिसके बाद जेसी मधु ने कहा, राष्ट्रीय ध्वज हमारा ध्वज है.दरअसल कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा (Eshwarappa) ने हाल ही में कहा था, ‘हम लाल किले पर भगवा झंडा फहराएंगे. जिसके बाद एलओपी सिद्धारमैया ने इस बयान का कटाक्ष करते हुए कहा, मुख्यमंत्री को उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए. इस बयान के बाद उन्हें मंत्री बने रहने का कोई अधिकार नहीं.

आगे सिद्धारमैया ने 26 जनवरी की घटना का भी जिक्र किया. वह बोले कि लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहराने के बाद किसानों पर देशद्रोह का केस दर्ज हुआ था. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसानों का झंडा था जिसे बीजेपी ने खालिस्तान का झंडा बताया था.

कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच बहस

हिजाब विवाद के बीच कर्नाटक में विधानसभा सत्र हंगामेदार हो चुका है. बुधवार को कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच गर्मागरम बहस हो गई, जिसके बाद फिलहाल सदन को 3 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. हिजाब विवाद पर बात करते हुए पूर्व सीएम और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने राज्य के सीएम की चुप्पी पर हैरानी जताई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने छात्रों को स्कूल में पहनकर आने के लिए भगवा शॉल दी थी.

बहस के दौरान की मंत्री ईश्वरप्पा ने विधानसभा में ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा दिए. इसपर कांग्रे नेता डीके शिवकुमार ने देशद्रोही, देशद्रोही के नारे लगाए. इसके बाद ईश्वरप्पा ने डीके शिवकुमार से कहा कि तुम जमानत पर बाहर हो. तुम जेल गए थे. तुम देशद्रोही हो. हंगामे के बाद स्पीकर ने सभी माइक्स को बंद करने का आदेश दिया. इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक वेल में आकर प्रदर्शन करने लगे. बहस के बीच विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित कर दी गई.

स्कूल के बाहर लगा PFI का पोस्टर

हिजाब विवाद के बीच शिवमोगा शहर में स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद इंग्लिश मॉडल स्कूल में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) काा पोस्टर लगा मिला था. जिसे बाद में प्रशासन ने हटा दिया.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]