विराट कोहली (Virat Kohli) फिर से उसी मैदान पर मुकाबला खेलने आ पहुंचे हैं, जहां उन्होंने 70वां शतक जमाया था. ईडन गार्डन्स (Eden Gardens), इसी मैदान पर विराट ने नवंबर 2019 में आखिरी बार शतकीय पारी की स्क्रिप्ट लिखी थी. फर्क बस सिर्फ इतना है कि पिछली बार क्रिकेट का फॉर्मेट टेस्ट था और इस बार टी20. लेकिन, इस दरम्यान 2 साल से ज्यादा बीत गए हैं. और ऐसे में क्रिकेट फैंस को इंतजार है विराट कोहली के 71वें शतक का. विराट के फैंस की इस बेचैनी के लिए उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा (Raj Kumar Sharma) का बयान टॉनिक का काम कर सकता है, जिन्होंने कहा है कि विराट कोहली के शतक का सूखा जल्दी ही खत्म होगा.
विराट कोहली का रिकॉर्ड अर्धशतक को शतक में बदलने के मामले में कमाल का रहा है. लेकिन पिछले 2 सालों में वो ऐसा करने में बुरी तरह से विफल रहे हैं. उनसे रन तो बने पर शतक दूर की कौड़ी रहा. लेकिन, अब कप्तान रोहित शर्मा की तरह विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को भी लगता है कि ये सब बेबुनियाद बातें हैं. विराट से रन बन रहे हैं.
विराट कोहली को लेकर राजकुमार शर्मा का बयान
राजकुमार शर्मा के मुताबिक, ‘विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को उनके आंकड़ों पर नजर डालनी चाहिए. उन आंकड़ों को देखने के बाद वो उनकी आलोचना नहीं कर पाएंगे. वो 70 शतक लगा चुके हैं. बेशक, 71वें शतक में देर है लेकिन वो बेहतर महूसस कर रहे हैं. सही मायनों में कहूं तो वो अच्छा खेल रहे हैं और जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे. वह काफी सकारात्मक और सहज हैं और हमें जल्द ही उनकी बड़ी पारी देखने को मिलेगी.’
यश ढुल भविष्य का खिलाड़ी- राजकुमार शर्मा
हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 का वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल को राजकुमार शर्मा ने भविष्य का सितारा बताया है. यश ढुल ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को फ्रंट से लीड किया था. उन्होंने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि अपनी बल्लेबाजी से टूर्नामेंट में छाप छोड़ी थी. खास बात ये है कि यश ढुल के कुछ शॉट्स में विराट कोहली की भी झलक दिखती है. बतौर दिल्ली के कोच उन्होंने कहा कि यश ढुल दिल्ली की कप्तानी को भी तैयार हैं.