कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र में गरम भोजन के वितरण का किया निरीक्षण

राजनांदगांव ,15 फरवरी (वेदांत समाचार)। कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रेणु प्रकाश ने परियोजना मानपुर का भ्रमण किया। शिविर में एनिमिक गर्भवती माताओं को सुपोषण किट और कुपोषित बच्चों को खुरमी का पैकट प्रदाय किया गया।  रेणु ने गृहभेंट कर नवजात शिशु के परिवार के सदस्यों को परामर्श दिया।

सघन सुपोषण योजनान्तर्गत  गंभीर कुपोषित बच्चे के घर जाकर माताओं को बच्चों के पोषण के बारे में बताया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गृहभेंट और आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली गई।  उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र में गरम भोजन के वितरण का निरीक्षण किया तथा पोषण वाटिका का भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं को यूनिसेफ की टीम ने पोषण ट्रेकर एप्प की ट्रेनिंग का अवलोकन किया और सेक्टर पर्यवेक्षक को बैठक ली गयी।