नई दिल्ली : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टीवी (Sansad TV) के यूट्यूब चैनल को मंगलवार को कथित तौर पर ‘हैक’ किए जाने का मामला सामने आया है। इस कारण चैनल को कुछ समय के लिए फिलहाल बंद कर दिया गया ।
एक बयान में कहा गया है कि 15 फरवरी 2022 (मंगलवार 01:00 बजे) को इस चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग सहित कुछ स्कैमस्टरों द्वारा अनधिकृत गतिविधियों के कारण संसद टीवी के यूट्यूब चैनल से छेड़छाड़ की गई। साथ ही, अटैकर्स द्वारा चैनल का नाम “एथेरियम” में बदल दिया गया है।
हालांकि, संसद टीवी की सोशल मीडिया टीम ने तुरंत इस पर काम किया और संसद टीवी चैनल को सुबह करीब साढ़े तीन बजकर 45 मिनट पर बहाल कर दिया।” लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के बाद पिछले साल 15 सितंबर को संसद टेलीविजन की शुरुआत हुई थी।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]