विराट कोहली (Virat Kohli) अभी रनों के सूखे से गुजर रहे हैं. इस पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका बचाव किया है. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी20 सीरीज से पहले उन्होंने कोहली की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर मीडिया को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. रोहित शर्मा ने कहा कि यह सब मीडिया से ही शुरू होता है. अगर कुछ समय के लिए मीडिया शांत रहेगा तो सब सही हो जाएगा. विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बुरी तरह नाकाम रहे थे. तीन मैच में वे 26 रन बना सके. इस दौरान उन्होंने 8,18 और 0 की पारियां खेलीं.
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर उनको लेकर होने वाली बातें रुक जाएंगी तो सब कुछ सही हो जाएगा. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह सब आप (मीडिया) से शुरू होता है. यदि आप लोग कुछ दिन चुप रहेंगे तो सब कुछ सही होगा. आपकी तरफ से बातें रुक जाएंगी तो सब ठीक कर लिया जाएगा. रोहित शर्मा ने आगे कहा कि कोहली पर कोई दबाव नहीं है और वह जल्द ही अच्छा करेंगे. रोहित बोले,
वह अच्छे माहौल में हैं और उन्हें इंटरनेशनल टीम का हिस्सा बने 10 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी वक्त बिताया है और उन्हें पता है कि दबाव का सामना कैसे किया जाता है.
रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के बारे में बार-बार पूछा गया. इससे भारतीय कप्तान खुश नहीं दिखे. उन्होंने साफ कहा, मुझे लगता है कि सब कुछ आपसे शुरू होता है. यदि आप लोग शांत रहेंगे तो सब ठीक हो जाएगा.
[metaslider id="347522"]