कलेक्टर शर्मा ने नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का किया विमोचन’

कोरिया 14 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने मंथन सभाकक्ष में नाबार्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया। इसके साथ ही कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयक समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक, कृषि विभाग से बैंक वार और विकासखण्ड वार किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी ली। जिले में 1 लाख 7 हज़ार 725 राजस्व कृषक में से 45 हज़ार 82 और 12 हज़ार 106 वन पट्टा धारी कृषक में से 5 हज़ार 438 किसानों को केसीसी जारी किया गया है। कलेक्टर ने आगामी 3 माह में विशेष अभियान कर कृषि विभाग एवं बैंकों को समन्वय कर शेष किसानों को केसीसी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए।


स्वसहायता समूहों को मजबूत करने बैंक लिंकेज की प्रगति की ली जानकारी
कलेक्टर ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वसहायता समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रबंधकों को फरवरी माह के अंत तक स्वसहायता समूहों को ऋण स्वीकृत करने पर चर्चा की। साथ ही भुगतान भी समय पर करने निर्देशित किया जिससे महिलाओं को आजीविका संचालन में समस्या ना हो। उन्होंने बैंक सखी के कार्य में स्व-सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]