कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के परिवार से मिले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, साथ खाया खाना

Manipur assembly election 2022: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मणिपुर दौरे पर हैं. आज इंफाल में उन्होंने कारगिल युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय सेना के जवान (Indian Army soldier) स्वर्गीय युमनाम कलेशोर कॉम (late Yumnam Kalleshor Kom) के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ खाना खाया. इस दौरान उनके साथ मणिपुर के साथ मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) मौजूद थे. बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. मणिपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य में हुए विकास की बात की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी बीजेपी सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार (Corruption) का आरोप नहीं लगा सका. उन्होंने कहा, ‘कोई भी केंद्र में बीजेपी सरकार के किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा पाया है. हम व्यवस्था में बदलाव लाकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना चाहते हैं.’

राजनाथ सिंह ने साथा खाया खाना

BJP की कथनी करनी में अंतर नहीं

रक्षा मंत्री ने कहा, बीजेपी देश की अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जो जिस बात को कहती है, उसे ही करती है. उसकी कथनी और करनी दोनों में कोई अंतर नहीं रहता है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण, उनके कहने और करने में अंतर होने के कारण राजनेताओं और राजनीति पर से आम जनता का विश्वास समाप्त होता चला गया. और यह साख का संकट राजनीति में भी और राजनेताओं के प्रति भी निरंतर बढ़ता चला गया. इसे चुनौती के तौर पर केवल बीजेपी ने स्वीकार किया है और किसी दूसरी पार्टी ने स्वीकार नहीं किया है.

हिंसा की समस्या का समाधान चाहते हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, हम मणिपुर में हिंसा की समस्या का पूरी तरह से समाधान चाहते हैं. इसलिए मैंने रक्षा मंत्री होने के नाते आह्वान किया है कि विद्रोही समूह अगर हमसे बातचीत करके समस्या का समाधान चाहते हैं तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. रक्षा मंत्री ने कहा कि मणिपुर बहादुरों की धरती है, योद्धाओं की धरती है. भारत की सीमा को सुरक्षित रखने में मणिपुर के युवाओं ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि वह इस सच्चाई को जानते हैं क्योंकि वह देश के रक्षा मंत्री हैं.

मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान

बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया गया है. मणिपुर में पहले चरण का मतदान 27 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च को होना था, लेकिन तारीखों में बदलाव के बाद पहले चरण की वोटिंग 28 फरवरी और दूसरे चरण की वोटिंग 5 मार्च को कराई जाएगी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]