आगे बढ़ सकती है जीपी सिंह की रिमांड, आज होगी सुनवाई…

रायपुर14 फ़रवरी (वेदांत समाचार)। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह की आज, सोमवार को पेशी होगी। जानकारी के मुताबिक न्यायिक रिमांड आगे बढ़ सकती है। बता दें कि जीपी सिंह एक महीने से जेल में बंद है। गौरतलब है कि 1 जुलाई, 2021 की सुबह 6 बजे एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीमों ने रायपुर, राजनांदगांव और ओडिशा में सहयोगियों समेत जीपी के सभी ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। छापेमारी में 5 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ और 10 करोड़ की संपत्ति मिलने की आधिकारिक जानकारी दी गई।

इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिलने का पर्दाफाश हुआ। इस आधार पर रायपुर कोतवाली में जीपी सिंह पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। इसका चालान कोतवाली पुलिस पहले ही कोर्ट में पेश कर चुकी है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर में आय से अधिक संपत्ति और भष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 201,467,471 के आरोप में निलंबित आईपीएस जीपी सिंह का प्रकरण दर्ज है।