राजधानी में शराब पर मिली 35% की छूट,शराब के शौकीनों की लग गई लंबी कतारें

नई दिल्ली। देश में शराब के शौकीनों की कमी नहीं है। महंगी होने के बावजूद लोग हर दिन लाखों लीटर शराब गटक जाते हैं। ऐसे में यदि 35% की छूट मिल जाए, तो भला कोई शौकीन कैसे खुद को रोक पाएगा। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शराब की दुकानों (Liquor Shops) पर शराब (Liquor) पीने वालों की लंबी कतारें देखी गईं क्योंकि कुछ दुकानों ने कई ब्रांड की शराब पर छूट की पेशकश की थी।

लग गई लंबी कतार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri), शाहदरा (Shahdara) और मयूर विहार (Mayur Vihar) सहित कई अन्य इलाकों में शराब की दुकानों ने कुछ ब्रांड पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी थी, जिसके बाद शराब की दुकानों के बाहर लंबी लाइनें लग गईं। इस बीच स्थानीय पुलिस को मोर्चा संभालने के लिए उतरना पड़ा।

पेटियां—पेटियां ले गए

इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोग चारपहिया वाहनों में पहुंचते गए और पेटियां—पेटियां भरकर शराब उठा ले गए। शराब की जिन बोतलों के एवज में 35% की छूट मिली, घंटों में शराब की दुकानों से खत्म होती चली गईं, तो बाद में और भी स्टॉक बुलाना पड़ गया।

स्टॉक खत्म करने दी गई छूट

पूर्वी दिल्ली में शराब की दुकान के एक कर्मचारी ने कहा कि शराब की दुकानों को मार्च के अंत तक अपना स्टॉक खत्म करना होगा क्योंकि नए वित्त वर्ष में लाइसेंस रिन्यू होगा।

इस वजह से बढ़ी मांग

आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शादी के सीजन और वीकेंड जैसे कई अन्य कारणों से कतारें लंबी देखी गई। वहीं शराब कारोबार के एक्सपर्ट ने बताया कि रेट में कटौती से लोगों ने बड़ी मात्रा में शराब खरीदी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]