खाखी की मानवता , दो ग्रामीण माशूम बच्चों को घर तक छोड़ा पढ़े खबर….

कोरबा 12 फरवरी ( वेदांत समाचार )। सेंट्रलाइज कमांड एंड कंट्रोल सेंटर इवेंट प्राप्त हुआ था कि 2 बच्ची जिला अस्पताल कोरबा इलाज के लिए आई थी जिनके पास जाने के लिए साधन नहीं है तत्काल कोरबा कोतवाली 1 जिला अस्पताल कोरबा पहुंच कर दोनों बच्ची से पता किया तो बच्ची के द्वारा बताया गया कि मेरी छोटी बहन जिसका नाम पार्वती कुमार पिता सुन सिंह कमर उम्र 10 वर्ष जिसको आज सुबह 9:00 बजे कुत्ते ने काट लिया था जिस के इलाज के लिए मैं अपनी छोटी बहन को लेकर जिला अस्पताल कोरबा 108 की मदद से आई थी

इलाज होने के बाद डॉक्टर साहब के द्वारा मेरी बहन का डिस्चार्ज कर दिया गया है मेरे पास घर जाने को साधन नहीं है इसलिए मैंने हॉस्पिटल के बाहर खड़े एक भैया को बताया तो उसने 112 में फोन करके जानकारी दिया इलाज के लिए आए दोनों बच्चों को जिनका नाम पार्वती कमर उम्र 10 वर्ष और सरस्वती कवर उम्र 16 वर्ष दोनों ही बच्ची को डायल 112 के वाहन कोरबा कोतवाली वन में बैठा कर उसके गांव ग्राम गंडई क्योंकि राजगामार थाना बालको नगर छोड़ा गया घर में उसकी दादी सुनी बाई कवर एवं मोहल्ले में मितानिन के समक्ष सुपुर्द किया गया मोहल्ले और उसकी दादी के द्वारा डायल 112 के स्टाफ को धन्यवाद बोला गया गंडई गांव वनांचल क्षेत्र में है जहां पर आने जाने के लिए सावधान भी उपलब्ध नहीं रहता है उपरोक्त दोनों बच्चियां एक गरीब परिवार से हैं घटना का फोटो व वीडियो ए.टी.आर. में संलग्न किया गया है।

लोकेशन – कोतवाली कोबरा-01 🚔
इवेंट नम्बर – 39
घटना समय – 17.12 PM
घटना स्थान – जिला अस्पताल कोरबा
थाना – सिटी कोतवाली चौकी रामपुर
जिला – कोरबा (छत्तीसगढ़)
ERV स्टाफ – आरक्षक 46 ईशवर प्रताप ध्रुव ध्रुव
चालक – सतपाल सिंह