IPL Auction 2022 का ऑक्शनर बीच में ही बदला, विराट कोहली को खरीदने वाला कराएगा नीलामी!

बेंगलुरू में चल रही IPL Auction 2022 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑक्शनर ह्यू एडमीड्स बोली के दौरान ही बेहोश होकर गिर गए. एडमीड्स श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसारंगा पर बोली लगवा रहे थे और तभी उन्हें चक्कर आ गया और इस वजह से ऑक्शन रोक दी गई. हालांकि अब एडमीड्स की तबीयत सही है, दरअसल उनका ब्लड प्रेशर गिर गया था जिस वजह से वो बेहोश हो गए. एडमीड्स की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए IPL Auction 2022 का ऑक्शनर भी बदल गया है. अब ह्यू एडमीड्स की जगह चारू शर्मा ऑक्शन कराएंगे.

चारू शर्मा भारतीय कमेंटेटर रहने के अलावा क्विजमास्टर भी रहे हैं. यही नहीं वो साल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सीईओ भी थे. पहले सीजन में उन्होंने विराट कोहली को भी टीम के साथ जोड़ा था. हालांकि आईपीएल 2008 में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिसके बाद चारू शर्मा को सीईओ पद से हटा दिया गया.

चारू शर्मा ने बैंगलोर के सीईओ पद से हटने के बाद फ्रेंचाइजी के खिलाफ बयान दिया था. चारू शर्मा के मुताबिक उन्होंने काफी मेहनत की थी लेकिन टीम के शुरुआती कुछ मैच हारने के बाद ही आरसीबी में काफी ज्यादा दबाव बढ़ गया था. उन्होंने आरसीबी के माहौल की तुलना प्रेशर कूकर से की थी.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]