सांसद ज्योत्सना महंत ने जिला कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली

कोरबा,11 फरवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कोरबा प्रवास के दौरान जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद ज्योत्सना महंत, ने कांग्रेस डिजिटल सदस्यता एवं जोन वार्ड तथा बुथ कमेटी के गठन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुरे प्रदेश में कांग्रेस कमेटी का गठन और डिजिटल सदस्यता बनाने के कार्य को और अधिक गति देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि डिजिटल सदस्यता बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। इससे सदस्य बनने वाले के पास उसके मोबाईल पर सारी जानकारी आ जाती है।

डिजिटल सदस्यता के प्रभारी दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को ऐप का उपयोग करने के तरीके बताए। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि कोविड नियमों के पालन तथा अधिक से अधिक सदस्य बनाए जाने के उद्देश्य से पुरे भारत में डिजिटल के माध्यम से सदस्य बनाए जा रहे हैं।


बैठक को महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, उषा तिवारी, कुसुम द्विवेदी ने भी सम्बोधित किया। इन्होने बताया कि डिजिटल सदस्यता अभियान हेतू प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2022 दिन शनिवार को बिलासपुर में किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में ब्लॉक-जोन-वार्ड अध्यक्ष सहित पार्षद एल्डरमेन व कांग्रेस पदाधिकारीयों को प्रातः 08 बजे टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय से निजी बस से बिलासपुर जाना है।

बैठक में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रभारी दिनेश शर्मा, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, श्रीमती उषा तिवारी, यू आर महिलांगे, लक्ष्मीनारायण देवांगन, रवि पी सिंह, गणेश दास महंत, गिरधारी बरेठ, विनोद अग्रवाल, अर्चना उपाध्याय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सेवादल प्रमुख ममता अग्रवाल, प्रदीप पुरायणे, राजीव गांधी संगठन के जिला अध्यक्ष सुनीता तिग्गा, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, सुधीर जैन, दुष्यंत शर्मा, अभिषेक बाजपेयी, राकेश देवांगन, अटल अमित बाघ, अविनाश बंजारे, पंचराम आदित्य, मीठालाल साहू, जयपाल सिंह कंवर, शमशाद बेगम, नफीसा हुसैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।